मेरठ में मोबाइल लूट गिरोह के तीन बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक घायल, तमंचा और मोबाइल बरामद

मेरठ। थाना लोहियानगर पुलिस ने मोबाइल लूट की घटनाओं में संलिप्त गिरोह के तीन सदस्यों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसे इलाज के लिए पीएल शर्मा जिला अस्पताल भेजा गया है। आरोपियों के पास से एक तमंचा, कारतूस और लूटा गया मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम जाहिदपुर में इनकी घेराबंदी की और मुठभेड़ के बाद तीनों को दबोच लिया। पूछताछ में नावेद ने लूट का मोबाइल और तमंचा डंपिंग ग्राउंड के सामने निर्माणाधीन पुल के पास छिपाने की बात स्वीकार की।
पुलिस जब उसे लेकर मौके पर पहुंची, तो उसने अचानक पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में नावेद के पैर में गोली लग गई। उसके पास से 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, तथा लावा कंपनी का लूटा गया A9 मोबाइल बरामद हुआ है।
पुलिस ने बताया कि 18 सितंबर की रात को सोपरसाफ चौराहे पर नावेद और उसके साथियों ने तमंचा दिखाकर मनीष नामक व्यक्ति से मारपीट करते हुए मोबाइल लूट लिया था।
वर्तमान में तीनों आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।