नोएडा। थाना बिसरख पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान ग्रेटर नोएडा में ज्वैलर्स की दुकान में चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने इनके कब्जे से लगभग 6 लाख रुपये के चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात, वैगनआर कार, देसी तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।
डीसीपी नोएडा सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी के अनुसार, 13 सितंबर की रात एमनाबाद गांव के बाजार में स्थित श्याम ज्वैलर्स की दुकान का ताला तोड़कर चोरी की गई थी। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी चोरी के जेवरात बेचने जा रहे हैं। एएस सिटी गोल चक्कर के पास चेकिंग के दौरान वैगनआर कार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन कार सवार भागने लगे।
पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में दो बदमाश सोनू और गौरव घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल भेजा गया। गिरोह की महिला सदस्य काजल भागने की कोशिश में थी लेकिन कांबिंग के दौरान पकड़ी गई।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वाहन और अवैध हथियार भी जब्त कर लिए हैं। पकड़े गए आरोपियों पर पहले से 12 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।