नोएडा में पुलिस ने गुम हुए 101 मोबाइल फोन खोजकर लौटाए, पीड़ितों के चेहरों पर लौटी मुस्कान

नोएडा। गौतमबुद्धनगर पुलिस ने एक सराहनीय कार्य करते हुए शहर के विभिन्न हिस्सों से गुम या चोरी हुए 101 स्मार्टफोन को इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से बरामद कर पीड़ितों को सौंप दिया।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश, डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी के निर्देशन व एडीसीपी शैव्या गोयल और एसीपी वर्णिका सिंह के पर्यवेक्षण में सर्विलांस टीम ने यह कार्य किया।
डीसीपी अवस्थी ने बताया कि अक्सर भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बाजार, ऑटो, बस, पार्क आदि में मोबाइल छूट या गिर जाते हैं। इनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सभी थानों में दर्ज थी, जिन पर टेक्निकल सर्विलांस से कार्रवाई की गई।
पुलिस ने IMEI नंबर को सर्विलांस पर लगाया और कुछ मामलों में चोरों द्वारा बेचे गए मोबाइल्स को ट्रैक किया। जब खरीदारों को पुलिस कार्रवाई का डर दिखाया गया तो उन्होंने स्वेच्छा से मोबाइल लौटा दिए।
पुलिस ने सभी मोबाइल मालिकों को ट्रेस कर उनके फोन सुपुर्द कर दिए। फोन मिलते ही पीड़ितों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई।
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने मोबाइल फोन बरामद करने वाली टीम को ₹25,000 के इनाम की घोषणा की।