अमरोहा में सूना मकान बना चोरों का निशाना: ताले तोड़कर उड़ाए तीन लाख के जेवर और नकदी

Amroha News: अमरोहा जिले के नौगावां सादात थाना क्षेत्र के फरीदपुर इम्मा गांव में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया। गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात करीब तीन बजे चोरों ने ताले तोड़कर घर में धावा बोला। घर से सोने-चांदी के आभूषण और नकदी सहित लगभग तीन लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया गया।
हरिद्वार गए थे गृहस्वामी दंपती
ग्रामीणों में गुस्सा, पुलिस से की कार्रवाई की मांग
गांव के लोगों ने इस वारदात पर नाराजगी जताई और पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि चोरी का माल बरामद कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाए ताकि आगे इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।
पुलिस की जांच शुरू, जल्द खुलासे का दावा
सर्किल सीओ अवधभान सिंह भदौरिया ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने सुराग जुटाने शुरू कर दिए हैं और जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा। पुलिस का दावा है कि चोरों की पहचान कर ली जाएगी और चोरी का सामान बरामद किया जाएगा।