अयोध्या के गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 3 पुरुष और 11 महिलाएं हिरासत में,

अयोध्या। अयोध्या कैंट के फतेहगंज क्षेत्र में स्थित एक गेस्ट हाउस में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने शनिवार रात छापेमारी कर भंडाफोड़ किया। नगर कोतवाली पुलिस ने इस कार्रवाई में सेक्स रैकेट का सरगना, तीन पुरुष और 11 महिलाओं को रंगे हाथ गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए नगर कोतवाली ले जाया। पुलिस ने गेस्ट हाउस को सील कर दिया है।
एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि कोतवाली नगर में सूचना मिली कि राणी सती गेस्ट हाउस में अनैतिक देह व्यापार हो रहा है। सूचना पर कोतवाली नगर और क्षेत्राधिकारी नगर की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और स्थलीय निरीक्षण के बाद गेस्ट हाउस में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक गणेश अग्रवाल, दो अन्य पुरुष और 11 महिलाओं को अनैतिक देह व्यापार में लिप्त पाया।
गेस्ट हाउस में यह गतिविधि लंबे समय से चल रही थी और स्थानीय लोगों ने लगातार शिकायतें की थीं। फतेहगंज चौकी के सामने खीर वाली गली में इस तरह की गतिविधियों से क्षेत्र के निवासी सकते में हैं। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
पुलिस ने बताया कि शहर के बीचोबीच स्थित इस गेस्ट हाउस में लगातार सेक्स रैकेट संचालित होने की जानकारी मिलने के बाद टीम ने अचानक छापेमारी की, जिससे रैकेट का भंडाफोड़ हुआ। पुलिस ने स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !