बेटियां राष्ट्र निर्माण की धुरी, इनके जन्म पर मनाएं उत्सव: सपना कश्यप

मुजफ्फरनगर। सेवा पखवाड़े के अंतर्गत महिला जिला चिकित्सालय में शनिवार को एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बेटियों के जन्म को उत्सव के रूप में मनाया गया। इस दौरान अस्पताल में जन्मीं 30 नवजात बेटियों की माताओं को बेबी किट, खिलौने और मिठाइयां देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आभा आत्रे, संरक्षण अधिकारी नीना त्यागी, मिशन कॉर्डिनेटर शिवांगी, राजकीय दत्तक इकाई की प्रबंधक रितु, जेंडर स्पेशलिस्ट शिवम्, सहायक लेखाकार शुभम, अरुण तथा नितिन सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
समारोह में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ और ‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना’ पर विस्तार से जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि इन योजनाओं का उद्देश्य लिंगानुपात सुधारना, कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों को समाप्त करना और बालिकाओं की शिक्षा व समग्र विकास को सुनिश्चित करना है।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की मूल निवासी बालिकाओं को जन्म से लेकर स्नातक या डिप्लोमा तक की पढ़ाई के लिए छह किस्तों में कुल 25,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है। इसका लाभ वार्षिक 3 लाख रुपये से कम आय वाले परिवारों को मिलता है। अधिकारियों ने सभी पात्र परिवारों से इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !