गाजियाबाद में मुठभेड़: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, फॉर्च्यूनर और स्विफ्ट कार बरामद

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जुलाई 2025 में वसुंधरा सेक्टर-03 के रासा होटल के पास से चोरी हुई फॉर्च्यूनर लीजेंडर कार और एक बिना नंबर प्लेट की स्विफ्ट कार के साथ दो चोर हिण्डन वसुंधरा सेक्टर-01 से दिल्ली की ओर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर इंदिरापुरम पुलिस ने वसुंधरा सेक्टर-01 टी-पॉइंट पर चेकिंग शुरू की। तभी दो कारें आती दिखीं, जिनमें एक फॉर्च्यूनर और एक सफेद स्विफ्ट थी।
पुलिस के रुकने के इशारे को नजरअंदाज कर दोनों कारें तेज गति से बैरियर तोड़कर वसुंधरा सेक्टर-02ए ग्राउंड की ओर भागने लगीं। पीछा करने पर फॉर्च्यूनर के चालक राशिद काला ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। रास्ता बंद होने पर दोनों अभियुक्त कार से उतरकर भागने लगे। राशिद ने दोबारा पुलिस पर गोली चलाई, जिसके जवाब में पुलिस की आत्मरक्षार्थ कार्रवाई में राशिद के पैर में गोली लगी। उसे घायल अवस्था में हिरासत में लिया गया और अस्पताल भेजा गया। दूसरे अभियुक्त, मुजाहिद अल्वी, को पुलिस ने घेरकर गिरफ्तार किया।
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव का बयान
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने कबूल किया कि उन्होंने जुलाई 2025 में रासा होटल के पास से फॉर्च्यूनर लीजेंडर और दो-तीन दिन पहले दिल्ली के विकासपुरी से स्विफ्ट कार चोरी की थी। दोनों चोरी की कारों को सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। अभियुक्तों ने बताया कि वे चोरी की कारों को अन्य राज्यों में बेचते थे।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ वाहन चोरी, अवैध हथियार रखने और पुलिस पर हमले के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। बरामद कारों की जांच की जा रही है ताकि अन्य चोरी की घटनाओं से उनका संबंध पता लगाया जा सके। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह अंतर्राज्यीय स्तर पर सक्रिय था और इसके अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
गाजियाबाद पुलिस की इस कार्रवाई को स्थानीय लोगों ने सराहा है। पुलिस ने कहा कि जिले में वाहन चोरी और अन्य अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।