मुजफ्फरनगर में 4 लाख के लेन-देन में ठेकेदार से मारपीट, इलाज के दौरान मौत; परिजनों ने डीएम ऑफिस पर किया हंगामा

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के भोपा रोड स्थित सिल्वर टोन पेपर मिल में 4 लाख रुपये के लेन-देन को लेकर हुए विवाद ने त्रासदी का रूप ले लिया। मिल के ठेकेदार संजय की कथित मारपीट के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने शिफ्ट इंचार्ज संजय चौहान पर हत्या का आरोप लगाते हुए डीएम कार्यालय पर हंगामा किया। परिवार ने पुलिस पर रिपोर्ट न दर्ज करने का आरोप लगाया और आरोपी की गिरफ्तारी तक अंतिम संस्कार न करने की चेतावनी दी।
मृतक के भांजे नीतीश कुमार ने बताया, “मेरे मामा सिल्वर टोन पेपर मिल में ठेकेदारी करते थे। संजय चौहान पर उनका 4 लाख रुपये का कर्ज था। मारपीट के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय ले गए, जहां से मेरठ रेफर कर दिया गया। एक निजी अस्पताल से भी मेरठ भेजा गया। मेरठ में दो-तीन दिन इलाज के बाद तीसरे दिन उनकी मौत हो गई। सिर में गंभीर चोटें थीं।”
परिजनों ने संजय चौहान पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कहा, “पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होगा, हम अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।” डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान परिवार ने नारेबाजी की और न्याय की गुहार लगाई।
पुलिस ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, मामले की जांच शुरू हो चुकी है। यह घटना स्थानीय स्तर पर सनसनी फैला रही है और मजदूरों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रही है।