मुजफ्फरनगर में पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर साइबर ठग, 5 करोड़ ठगी का हुआ खुलासा

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में साइबर क्राइम पुलिस ने एक शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। थाना साइबर क्राइम टीम ने शामली बाईपास से शाहपुर कट के पास पेट्रोल पंप के निकट अंकित तोमर को पकड़ा। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी ने गरीबों के बैंक खाते खुलवाकर साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल किए, जिससे करीब 5 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया।
पूछताछ में अंकित ने कबूल किया कि उसे फेसबुक पर पैसे कमाने का लिंक मिला था। इसके बाद टेलीग्राम पर 'केल्विन' नामक व्यक्ति से संपर्क हुआ। आरोपी गरीबों के खाते खुलवाकर 25-30 हजार रुपये कमीशन के लिए चेन्नई और गुजरात भेजता था। कुछ पैसे खुद रख लेता और बाकी ट्रांसफर कर देता।
एसपी क्राइम इंदु सिद्धार्थ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अंकित के पास से बरामद डायरी से विदेशी पार्टी के लिए किए गए सभी फ्रॉड के कामों का उल्लेख मिला। डायरी से पता चला कि आरोपी 'केल्विन' नामक विदेशी व्यक्ति के लिए बैंक खातों की डिटेल्स शेयर करता था। एसपी ने कहा कि अंकित आर्मी की तैयारी कर रहा था, लेकिन कोरोना महामारी के दौरान भर्ती न आने से ओवरएज हो गया। उसके बाद से वह लगातार साइबर ठगी में लिप्त था। इसी कमाई से उसने हुंडई ग्रैंड i10 कार खरीदी, जो पुलिस ने जब्त कर ली।
यह गिरफ्तारी साइबर क्राइम के खिलाफ पुलिस की सतर्कता का उदाहरण है। आरोपी के अन्य साथियों की तलाश और जांच जारी है।