मुजफ्फरनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी,'ऑपरेशन सवेरा' में 20 किलो डोडा बरामद, तस्कर गिरफ्तार

सीओ नई मंडी राजू कुमार साव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पवन एक शातिर तस्कर है, जो भोले-भाले लोगों को ठगने के लिए मादक पदार्थों की तस्करी करता था। सूचना मिली थी कि पवन मुजफ्फरनगर में डोडा की खेप बेचने की फिराक में है। इस आधार पर सिखेड़ा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा। पूछताछ में पवन ने कबूल किया कि वह राजस्थान से डोडा लाकर मुजफ्फरनगर में सप्लाई करता था।
पुलिस ने बताया कि पवन के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत पहले से ही 6 मुकदमे दर्ज हैं। वह नशे का सेवन करने से तस्करी तक का रास्ता चुन चुका था। इस कार्रवाई से क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।
मामले की जांच जारी है, और पुलिस अन्य संदिग्धों की तलाश में जुटी है। यह गिरफ्तारी सिखेड़ा पुलिस की सतर्कता और मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है।