सहारनपुर में अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, एनडीपीएस एक्ट में वांछित हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

सहारनपुर। थाना मण्डी पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में वांछित हिस्ट्रीशीटर व अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो शातिर बदमाशों को दबोचने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दबोचे गये बदमाशों के कब्जे व निशानदेही पर चोरी की सात बाईके बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया।
मण्डी कोतवाली प्रभारी रोजन्त त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक अमित प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मातागढ़ पुलिया से दो शातिर वाहन चोरों प्रदीप पुत्र जगमाल निवासी ग्राम तैपला थाना शाहा जिला अम्बाला हरियाणा व जावेद पुत्र मुन्ना निवासी मौहल्ला चौघई ग्राम रायपुर थाना मिर्जापुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे व निशानदेही पर दो हजार रूपये की नगदी व थाना मण्डी व अन्य स्थानों से चोरी की गयी सात बाईके बरामद कर ली।
उन्होंने बताया कि दबोचा गया आरोपी जावेद थाना मिर्जापुर का प्रचलित हिस्ट्रीशीटर है, जो थाना मिर्जापुर में दर्ज धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट के मामले में वांछित चल रहा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।