"हर घर में राम जैसा पुत्र और लक्ष्मण-भरत जैसे भाई हों, तो रामचरितमानस केवल ग्रंथ नहीं, एक जीवंत अनुभव बन जाए- अनिल रॉयल

मुजफ्फरनगर। कच्ची सड़क स्थित शक्ति क्लब द्वारा आयोजित भव्य रामलीला महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को हर्षोल्लास के बीच हुआ। उद्घाटन मीडिया सेंटर के अध्यक्ष अनिल रॉयल, सदर ब्लॉक प्रमुख अमित चौधरी और सपा के राष्ट्रीय महासचिव राकेश शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इसके उपरांत राजेंद्र साहनी, कुशपुरी, विजेंद्र गोयल, सुमित गर्ग, मन्नू लाल नामदेव ने दीप प्रज्ज्वलित कर रामलीला की शुरुआत की।
कार्यक्रम के पहले दिन नारद मोह लीला का जीवंत मंचन किया गया, जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे। शक्ति क्लब रामलीला समिति अध्यक्ष विजेंद्र पाल ने बताया कि इस बार का आयोजन और भी विशेष और आदित्य होगा। कलाकारों ने कड़ी मेहनत से मंचन की तैयारी की है। इस बार की प्रस्तुति में भगवान राम की लीलाओं का जीवंत चित्रण किया जाएगा, जो हर दर्शक को भावविभोर कर देगा।
इस अवसर पर मीडिया सेंटर के अध्यक्ष अनिल रॉयल ने आयोजन समिति को रामलीला मैदान के समीप स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शासन और प्रशासन स्तर पर तालाब से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए भी पूरा सहयोग किया जाएगा।
रामलीला समिति अध्यक्ष विजेंद्र पाल, सचिव संजीव दीक्षित, कोषाध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह, डॉ. सत्येंद्र पवार, नीरज शर्मा, शिवकुमार शर्मा, अशोक शर्मा, उपाध्यक्ष पवन पाल, सुनील, कपिल, उमेश चौरसिया, रविकांत शर्मा काका, अखिलेश पाल, राजीव अरोड़ा, रिंकू कटारिया, नितिन अरोरा, अक्षय पाल, हर्षित सिंघल, उज्जवल शर्मा, उज्जवल कश्यप, डॉ. अमरीश त्यागी, अशोक त्यागी, सुनील त्यागी और शिबू भाई जी भी उपस्थित रहे।
रामलीला मंचन में आज नारद जी की भूमिका अज्जू शर्मा ने निभाई, इंद्र का अभिनय कामेश त्यागी ने किया, कामदेव का अभिनय मानव ने किया, भगवान शंकर की भूमिका ओमपाल कश्यप ने निभाई और पार्वती का अभिनय देव्पल ने किया। मंचन के दौरान लालू कालू, रिंकू कटारिया और उज्जवल शर्मा समेत अन्य कलाकारों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने संरक्षक निर्देशक गुरु विजेंद्र, मुख्य निर्देश प्रणाम शर्मा, निदेशक नवनीत वर्मा और राजू शर्मा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में समिति अध्यक्ष विजेंद्र पाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस वर्ष की रामलीला दर्शकों के लिए अविस्मरणीय अनुभव होगी।