मुजफ्फरनगर में ग्राम पंचायत में 21 लाख की हेराफेरी, ग्राम विकास अधिकारी निलंबित

मुजफ्फरनगर। मोरना ब्लॉक की ग्राम पंचायत कम्हेड़ा में एक बड़ी वित्तीय अनियमितता का खुलासा हुआ है। ग्राम विकास अधिकारी फैसल अली को लगभग 21 लाख रुपये की धांधली के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
दिनांक 16 सितंबर 2025 को डीपीआरओ रेणु श्रीवास्तव और सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी धर्मेंद्र कुमार द्वारा की गई निरीक्षण रिपोर्ट में यह गड़बड़ी उजागर हुई। पाया गया कि वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना के अनुसार ग्राम पंचायत द्वारा कोई भुगतान ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर नहीं किया गया है, बल्कि 17.43 लाख रुपये की धनराशि पुराने ID से आहरित की गई।
डस्टबिन की स्थापना पर 3,68,139 रुपये खर्च दर्शाए गए थे, लेकिन मौके पर न तो डस्टबिन मिले और न ही साफ-सफाई की कोई व्यवस्था। गांव के मुख्य मार्ग पर कचरा पात्र टूटे मिले और गंदगी फैली हुई थी।
निरीक्षण के दौरान जब डीपीआरओ ने पोर्टल पर योजना दिखाने को कहा, तो सचिव ने बहाना बनाया कि "इंटरनेट बंद है।" डीपीआरओ ने मोबाइल हॉटस्पॉट से कनेक्ट कर सारी जानकारी स्वयं चेक की, जिससे सच्चाई सामने आ गई।
ग्राम सचिव फैसल अली को निलंबित कर बीडीओ सदर कार्यालय से अटैच कर दिया गया है। जांच की जिम्मेदारी एडीओ पंचायत सतेंद्र कुमार को सौंपी गई है। ग्राम प्रधान को भी जल्द ही तलब किया जाएगा।