सहारनपुर में घर में हुई चोरी का खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार, जेवर और नकदी बरामद

सहारनपुर। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने चोरी घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से चांदी के जेवरात, नगदी व चोरी की बाईक बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना कोतवाली देहात प्रभारी सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 16 सितम्बर को वादी महेन्द्र कुमार पुत्र नर सिंह निवासी पारसपुरम कालोनी थाना कोतवाली देहात की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ घर से चांदी के सिक्के व नकदी चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना कोतवाली देहात पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
उन्होंने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक योगेन्द्र सिंह तथा अमनपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो शातिर चोरों हरदयाल पुत्र नाथीराम व अरुण उर्फ कार्तिक पुत्र धनीराम निवासीगण ग्राम रवासौली थाना बेहट को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से चोरी के 06 चांदी के सिक्के, एक जोड़ी पॉजेब, 9670 रुपये व एक बाईक बरामद कर ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।