देवबंद (सहारनपुर)। सहारनपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन सवेरा अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आशीष तिवारी के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन के निकट पर्यवेक्षण में तथा देवबंद कोतवाली प्रभारी नरेन्द्र कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान मादक पदार्थों कि तस्करी करने वाले दो शातिर नशा तस्करों सचिन पुत्र घसीटुराम गोकलपुर थाना झबरेड़ा, हरिद्वार, उत्तराखण्ड व सोनी पुत्र सुक्कड निवासी गोकलपुर थाना झबरेड़ा, हरिद्वार उत्तराखण्ड को चंद्रपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम को गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों के कब्जे से अलग-अलग 150-150 ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अजब सिंह, थाना देवबंद, उप निरीक्षक हेमंत भारती थाना देवबंद, हेड कांस्टेबल ब्रह्म प्रकाश थाना देवबंद, हेड कांस्टेबल शमीम अहमद, कां. पवन सिरोही, कां. रवि राठी आदि मौजूद रहे।