नोएडा। ग्रेटर नोएडा के विभिन्न कालेज व विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के बीच छोटी-छोटी बातों पर आये दिन मारपीट की घटनाएं सामने आती रहती है। नया मामला एक चाय की दुकान पर मारपीट का आया है। यह मारपीट छात्रों के दो गुटों में कुर्सी पर बैठने को लेकर हुई है।
जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र के सेक्टर- अल्फा 2 के सामने स्थित एक चाय की दुकान पर छात्रों का एक गुट बैठकर चाय पी रहा था। इसी बीच छात्रों का एक और गुट दुकान पर चाय पीने आ गया। उसी दुकान पर एक आम आदमी चाय पी रहा था। चाय पीने के बाद वह चला गया। जिससे एक कुर्सी खाली हो गई।
बताया जा रहा है कि खाली कुर्सी पर बैठने को लेकर पहले दो गुटों में विवाद हुआ, फिर दोनों गुट आपस में कुर्सी पर बैठने के लिए आपस में भीड़ गए। वाद विवाद के बाद मारपीट शुरू हो गयी। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। छात्रों के आपस में मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेट फार्म पर वायरल होने की सूचना पर पहुंची थाना बीटा-2 पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराने का प्रयास किया।जब दोनों पक्ष के लोग नहीं माने तो पुलिस ने दोनों पक्षों से कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों ओर से छात्र एक दूसरे पर लात-घूसे चलाते नजर आ रहे हैं। यह विवाद एक चाय की दुकान पर कुर्सी लेने को लेकर शुरू हुआ था। देखते ही देखते मामला बढ़ गया। दोनों ओर से छात्र आपस में भिड़ गए। मारपीट की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार युवकों को मौके से गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।