मुजफ्फरनगर में गोकशी की शिकायत करना पड़ा महंगा, युवक को मारी गई गोली; पीड़ित ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

पीड़ित का कहना है कि इसके बाद गोकश लगातार उस पर "फैसला करने" का दबाव बनाते रहे। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं। चाँद के अनुसार, कुछ दिन बाद एक अज्ञात नंबर से उसे कॉल कर बुलाया गया, जहां उस पर जानलेवा हमला कर गोली चला दी गई।
पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया, लेकिन पुलिस ने प्रारंभ में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। हाई कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद दो आरोपियों की गिरफ्तारी संभव हो सकी, मगर मुख्य आरोपी अब भी फरार है और पुलिस की "हिला-हवाली" इसका कारण बताई जा रही है।
चाँद ने बताया कि घटना से पूर्व ही उसने SSP, CO और SHO को लिखित तहरीर देकर धमकियों की जानकारी दी थी, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। पीड़ित का यह भी आरोप है कि स्थानीय पुलिस गोकशों के दबाव में काम कर रही है, और आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं।
मीडिया सेंटर में पीड़ित ने भावुक होकर कहा कि यदि जल्द आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, तो वह आत्महत्या जैसा कदम उठाने को मजबूर होगा।
पुलिस द्वारा मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। घटना ने जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।