सीतापुर में पुलिस चौकी बनी भ्रष्टाचार का अड्डा? विधायक ने चौकी इंचार्ज को लगाई फटकार,एसपी को दी जानकारी

विधायक ने चौकी इंचार्ज समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर भ्रष्टाचार, वसूली और गरीबों के उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए और मौके से फेसबुक लाइव होकर जनता के सामने पूरी स्थिति रखी। उन्होंने कहा"ऐसे लोग चौकी इंचार्ज नहीं, चौकीदार बनने के भी लायक नहीं हैं। गरीबों से वसूली करने वालों को सज़ा मिलनी चाहिए।
शिकायतकर्ता मजदूर का आरोप है कि लखनऊ के एक ठेकेदार ने उसका ₹10,000 का भुगतान रोक दिया, और जब मजदूर ने पैसे मांगे तो उसे धमकी दी गई कि अगर उसने ₹5,000 नहीं दिए तो उसके खिलाफ झूठा लूट का मुकदमा दर्ज करवा दिया जाएगा।
मजदूर ने यह बात विधायक ज्ञान तिवारी को बताई, जिस पर विधायक समर्थकों सहित चौकी पहुंचे। वहां देखा गया कि आरोपी ठेकेदार चौकी इंचार्ज के बिस्तर पर आराम से बैठा हुआ था। यह देख विधायक ग़ुस्से में आ गए और पुलिसकर्मियों को कड़ी फटकार लगाई।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने भी चौकी में अव्यवस्था, वसूली, और मनमानी के आरोप लगाए। इस पर विधायक ने पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल को फोन कर तत्काल कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी "यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो खुद मुकदमा दर्ज कराऊंगा।"
पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच का भरोसा दिलाया है और कहा है कि यदि आरोप सही पाए गए तो संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।