सहारनपुर में एंटी करप्शन की छापेमारी, विकास प्राधिकरण के दो कर्मचारी 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े

सहारनपुर। एंटी करप्शन टीम ने विकास प्राधिकरण (SDA) में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए कर्मचारियों में एक जूनियर इंजीनियर (JE) और दूसरा आउटसोर्सिंग सुपरवाइज़र है।
सूत्रों के मुताबिक, दोनों कर्मचारी ₹50,000 की घूस एक व्यक्ति से ले रहे थे, तभी एंटी करप्शन विभाग की टीम ने मौके पर छापा मार दिया। कार्रवाई कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के विकास प्राधिकरण कार्यालय में की गई। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को सदर बाजार थाने ले जाया गया।
जैसे ही गिरफ्तारी की सूचना फैली, विकास प्राधिकरण के कार्यालय में हड़कंप मच गया। अन्य अधिकारी और कर्मचारी सकते में आ गए। यह कार्रवाई उन तमाम शिकायतों की पुष्टि करती है जो लंबे समय से प्राधिकरण में व्याप्त भ्रष्टाचार और वसूली प्रणाली को लेकर मिल रही थीं।