सहारनपुर में चोरों का आतंक: दो घरों से सोने-नकदी चोरी, तीसरे घर में चोरी के दौरान जाग से भागे चोर

सहारनपुर। गांव पनियाली कासिमपुर में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए सोने के गहने व 82 हजार रुपये की नगदी चोरी कर ली। तीसरे घर में चोरी के दौरान जाग होने पर चोर खेतों के रास्ते भाग निकले। पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने गांव पहुंच जांच की।
जानकारी के अनुसार बीती रात चोर रविंद्र चौधरी के मकान की पीछे की दीवार फांद कर अंदर घुसे। उन्होंने घर में रखे 32 हजार रुपये और सोने व चांदी के गहने चोरी कर लिए। इसके बाद थोड़ी दूर पर चोर नरेश चौधरी के मकान में घुसे। वहां से 50 हजार नगद और सोने-चांदी के गहने चोरी किए। चोर वहां से कैमरे की डीवीआर भी अपने साथ ले गए।
इसके बाद चोर गुरबत सिंह के मकान में घुसे और वहां कमरे का ताला तोड़ने लगे तभी घर में जाग हो गई। इसके बाद चोर जंगल के रास्ते भाग गए। सुबह सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। सीओ देवबंद अभितेश सिंह का कहना है की घटना के खुलासे के लिए टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।