मुरादाबाद से बिजनौर तक नौ ठिकानों पर छापा, करोड़ों का कारोबार करने वाले दिखा रहे थे आय लाखों में

Moradabad News: उत्तर प्रदेश में राज्यकर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा ने बुधवार को बड़ा अभियान चलाया। मुरादाबाद, बरेली, रामपुर और बिजनौर जिलों में एक साथ छापेमारी की गई। जांच में पाया गया कि कई ब्यूटी पार्लर और मेकअप सामान विक्रेता करोड़ों का कारोबार करने के बावजूद आय लाखों में ही दिखा रहे थे।
मुरादाबाद में सबसे ज्यादा ठिकानों पर दबिश
ग्राहकों की एंट्री और बिलिंग की जांच
अधिकारियों ने बताया कि पिछले दो महीनों से इन कारोबारियों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही थी। टीम ने ग्राहकों की एंट्री, बिलिंग पैटर्न और कारोबार की वास्तविक स्थिति का आकलन करने के बाद छापेमारी की। छापे के दौरान यह साफ हो गया कि कारोबारियों की वास्तविक कमाई और टैक्स रिटर्न में बड़ा अंतर है।
प्रशिक्षण और पैकेज के नाम पर वसूली
कई ब्यूटी पार्लर संचालकों पर आरोप है कि वे युवक-युवतियों को प्रशिक्षण देने के नाम पर लाखों रुपये की फीस वसूलते हैं। इसके अलावा पैकेज और ब्रांडेड मेकअप उत्पादों के नाम पर भी ग्राहकों से मोटी रकम ली जाती है। बावजूद इसके, टैक्स रिकॉर्ड में आय बेहद कम दिखाई जाती है।
जीएसटी चोरी की गहराई से जांच
राज्यकर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इन कारोबारियों के खिलाफ जीएसटी चोरी की जांच चल रही है। कार्रवाई के दौरान ई-वे बिल और आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) से जुड़ी जानकारियां इकट्ठा की गई हैं। आशंका है कि इन व्यापारियों ने करोड़ों रुपये का टैक्स चोरी किया है।
32 अधिकारियों की टीम ने संभाला मोर्चा
छापेमारी अभियान में राज्यकर विभाग के 32 अधिकारी शामिल थे। देर रात तक चली इस कार्रवाई का पूरा ब्योरा गुरुवार को सामने आने की उम्मीद है। अपर आयुक्त अशोक कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आई है और अगले चरण में कर चोरी का सटीक आंकड़ा सामने आएगा।