मुजफ्फरनगर। हिन्द मजदूर किसान समिति द्वारा पितृ-पक्ष के अवसर पर ग्राम मोलाहेड़ी में शुक्रवार को एक अनोखे पितृ-पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में ग्रामीण बुजुर्गों का चरण धोकर विधिवत पूजन किया गया और उन्हें सम्मानपूर्वक वस्त्र, अन्न, जल, औषधियां व उपहार भेंट किए गए।
समिति के मीडिया प्रवक्ता अमित सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांति गुरु चंद्रमोहन महाराज के संदेश से प्रेरित था। उन्होंने कहा कि, “वास्तविक पितृ वही हैं जो हमारे बीच जीवित माता-पिता और बुजुर्ग हैं। पितृ-पक्ष का असली अर्थ है उनकी सेवा और पूजन।”
उन्होंने यह भी बताया कि इस समयावधि में बुजुर्गों की सेवा से समाज पर सकारात्मक ऊर्जा और विचारों का प्रभाव पड़ता है। इसी कारण पूर्वजों ने इस काल में नया कार्य शुरू न करने की परंपरा बनाई थी ताकि वृद्धों की सेवा में अधिक समय लगाया जा सके।