मुजफ्फरनगर के शिव मंदिर जीर्णोद्धार में बाधा, समिति ने पुजारन परिवार पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया,प्रशासन से कार्रवाई की मांग

समिति के अध्यक्ष योगेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि 100 वर्ष पुराने शिव मंदिर का पुनर्निर्माण नगर के संभ्रांत लोगों के सहयोग से शुरू किया गया है। इस दौरान मंदिर परिसर में रहने वाली पुजारन (स्व. पं. भास्कर की पत्नी) और उनके पुत्रों आयुष व पियूष से निर्माण कार्य के लिए अस्थायी रूप से दूसरी जगह किराए पर जाने का अनुरोध किया गया। समिति ने यह भी आश्वासन दिया कि निर्माण पूरा होने पर उन्हें मंदिर में वापस स्थान दिया जाएगा और किराया समिति वहन करेगी।
हालांकि, समिति का आरोप है कि पुजारन और उनके परिजनों ने अन्य लोगों व कुछ हिंदू संगठनों के साथ मिलकर अफवाहें फैलाईं और माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। एक बैठक में स्थिति इतनी बिगड़ गई कि हाथापाई तक की नौबत आ गई। समिति ने दावा किया कि मंदिर में रहने वाले कुछ किराएदार और बाहरी लोग मंदिर की संपत्ति पर कब्जा करने की साजिश रच रहे हैं। इस संबंध में एक वीडियो साक्ष्य भी प्रशासन को सौंपा गया है।
पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट और थाना सिविल लाइन पुलिस से गुहार लगाई है कि पुजारन, उनके पुत्रों और अन्य संलिप्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही मंदिर की संपत्ति पर कब्जे की कोशिशों को रोका जाए ताकि जीर्णोद्धार कार्य बिना किसी रुकावट के पूरा हो सके।
योगेंद्र कुमार गुप्ता ने स्पष्ट किया कि समिति का एकमात्र उद्देश्य मंदिर का पुनर्निर्माण और धार्मिक माहौल को संरक्षित करना है। वे किसी भी तरह का साम्प्रदायिक विवाद नहीं चाहते। इस मामले ने स्थानीय स्तर पर चर्चा को जन्म दिया है, और प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है।