नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-4 स्थित आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसायटी का निरीक्षण किया। जिसमें पाया गया कि सोसायटी में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल-2016 के नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा था।
निरीक्षण करने गई टीम को जगह- जगह गार्बेज पड़ा मिला। अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों और सोसायटी के मेंटेनेंस ऑफिस के स्टाफ को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल-2016 के अंतर्गत बल्क वेस्ट जनरेटर के लिए निर्धारित नियमों का कड़ाई से पालन करने की चेतावनी दी गई।
इसके साथ ही प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नियमों का उल्लंघन करने पर सोसायटी पर 25 हजार 2 सौ रुपए की पेनल्टी भी लगाई।
वहीं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को बल्क वेस्ट जेनरेटरों के यहां कूड़ा प्रबंधन का नियमित निरीक्षण करने में लापरवाही बरतने पर विभागीय टीम को कड़ी फटकार लगाई है । एसीईओ ने टीम को बीडब्ल्यूजी का नियमित निरीक्षण करने और खामी पाए जाने पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। लापरवाही करने पर टीम के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
साथ ही ग्रेटर नोएडा के विभिन्न सोसायटियों में स्थापित बल्क वेस्ट जनरेटरों को भी कूड़े का उचित प्रबंधन करने की अपील की है। उन्होंने बल्क वेस्ट जनरेटर की परिसर में गंदगी मिलने या ग्रेटर नोएडा की सोसायटियों में इधर-उधर कूड़ा फेंकने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।