नोएडा। ग्रेटर नोएडा के एक सोसायटी में रहने वाली एक विवाहिता पति को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई है। पीड़ित पति का आरोप है पत्नी घर से जाते समय अपने दो पुरुष मित्रों के साथ लाखों रुपये कीमत के जेवरात, नकदी व अन्य कीमती सामान भी अपने साथ लेकर चली गई है।
जानकारी के अनुसार थाना बिसरख में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी, उसका दोस्त और अज्ञात लोगों ने उसके घर से लाखों रुपए कीमत के जेवरात और अन्य सामान चोरी कर लिया तथा उसकी पत्नी घर छोड़कर अपने प्रेमी के साथ चली गई है। उसने बिना तलाक के अपने प्रेमी से शादी भी कर ली है। इस संबंध में बातचीत करने पर उसे धमकी दी गई है।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि किशोर नवानी नामक शख्स ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह ईकोविलेज -वन सोसायटी में रहता है। पीड़ित के अनुसार उसकी पत्नी सुमन, उसका प्रेमी राम कुमार तथा एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर से लाखों रुपए कीमत की जेवरात और सामान चोरी कर लिया है। पीड़ित के अनुसार उसकी पत्नी का राम कुमार नामक व्यक्ति से अफेयर है। पत्नी ने शादीशुदा होते हुए भी राम से शादी कर ली। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।