नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग इन दिनों जनपद वासियों को निर्धारित मानकों के अनुरूप शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने को लेकर एक्शन में है। शनिवार को विभाग ने विशेष अभियान चलाकर विभिन्न खाद्य पदार्थों के 6 नमूने जांच के लिए संग्रहित कर प्रयोगशाला भेजा है।
वहीं जनता का कहना है कि जिन दुकानों से खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने संदिग्ध नमूने जांच के लिए संग्रहित किये हैं, उनकी बिक्री दुकानदारों द्वारा अब भी की जा रही है। इस संबंध में विभाग के अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने बताया कि जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डीएम मेधा रूपम के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए संग्रहित कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आज खाद्य सुरक्षा अधिकारी सय्यद इबादुल्लाह, विशाल कुमार गुप्ता एवं अमर बहादुर सरोज की टीम द्वारा छिजारसी नोएडा स्थित राहुल किराना स्टोर से साबूदाना, मामूरा नोएडा स्थित विशाल मेगा मार्ट से साबूदाना एवं बेसन का 1-1 नमूना लिया गया।
इसी प्रकार खाद्य सुरक्षा अधिकारी एस के पांडेय एवं ओपी सिंह की टीम द्वारा सेक्टर-28 नोएडा अलकनंदा कॉम्लेक्स स्थित नवदान्या नेचरल प्रोडक्ट्स से सेंधा नमक, सेक्टर-45 नोएडा ग्रीन फ्रेश फ्रूट वेजिटेबल्स एंड ग्रॉसरी स्टोर से व्रत के लड्डू तथा गौरव स्टोर से समा के चावल का 1-1 नमूना लिया गया। उन्होंने बताया कि आज कुल 6 नमूने संग्रहित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आगामी त्योहारों को देखते हुए जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जांच अभियान संचालित किया जा रहा है।