हाईवे पर एंबुलेंस बनी मौत का पहिया: पिता और मासूम बेटे की दर्दनाक मौत, बड़ा बेटा गंभीर

Moradabad News: आगरा-मुरादाबाद हाईवे पर कोतवाली क्षेत्र के गांव इटुउआ के पास शनिवार रात बड़ा हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़े एक ही परिवार के तीन लोगों को डायल 102 एंबुलेंस ने रौंद दिया। हादसे में पिता और चार वर्षीय मासूम बेटे की मौत हो गई, जबकि बड़ा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
गांव भवावला थाना रजपुरा निवासी 40 वर्षीय गजेंद्र पुत्र बदन सिंह शनिवार शाम अपने बड़े बेटे राजकुमार और छोटे बेटे गोलू उर्फ विजय (4 वर्ष) के साथ रिश्तेदारी में आयोजित जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने गए थे। गजेंद्र के बड़े भाई मलखान भी उनके साथ बाइक पर थे। दावत खाने के बाद परिवार जब घर लौट रहा था, तभी हादसा हो गया।
सड़क किनारे बाइक खड़ी कर कर रहे थे बातचीत
स्वजन के मुताबिक, सभी लोग आगरा-मुरादाबाद मार्ग पर गांव इटुउआ के पास पहुंचे और बाइक को सड़क किनारे खड़ा कर बातचीत कर रहे थे। तभी अचानक बबराला की ओर से तेज रफ्तार से आ रही डायल 102 एंबुलेंस ने गजेंद्र और उसके दोनों बेटों को रौंद डाला। हादसे को देखकर गजेंद्र के भाई मलखान शोर मचाने लगे। देखते ही देखते मौके पर राहगीरों और ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
पुलिस ने घायलों को भेजा अस्पताल
सूचना पर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को गुन्नौर सीएचसी भेजा। वहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने गजेंद्र और दोनों बेटों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान गजेंद्र ने दम तोड़ दिया। उधर, छोटे बेटे गोलू की भी हालत बिगड़ गई और दूसरे अस्पताल ले जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
एक घंटे में पिता और बेटे की मौत से मचा कोहराम
महज एक घंटे के भीतर पिता और मासूम बेटे की मौत की खबर से परिवार और गांव में मातम छा गया। बड़ा बेटा राजकुमार पिता और भाई को खोकर फफक-फफककर रोता रहा। वहीं, गजेंद्र का शव पोस्टमार्टम के लिए अलीगढ़ भेजा गया जबकि गोलू का शव पुलिस कार्रवाई के बाद गुन्नौर लाया गया। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और हर किसी की आंखें नम हो गईं।