बिजनौर में सनसनी: बुलेट सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप सेल्समैन को मारी गोली, हालत गंभीर

Bijnor News: बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। पेट्रोल पंप सेल्समैन पर बुलेट सवार बदमाशों ने जानलेवा हमला किया। पेट में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
पेट्रोल पंप मालिक को छोड़कर लौट रहा था घर
एमडी स्कूल के पास चली गोली
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही योगेंद्र मंडावर रोड स्थित एमडी स्कूल के पास पहुंचा, तभी पीछे से तेज रफ्तार में बुलेट पर सवार तीन युवक आए और उस पर गोली चला दी। गोली उसके पेट में लगी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस और अफसर
गोली चलने की सूचना मिलते ही एएसपी सिटी संजीव बाजपेई और शहर कोतवाल धमेंद्र सोलंकी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायल को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
घायल की पत्नी वर्षा ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें गांव के ही तरुण और मंगल समेत एक अज्ञात युवक का नाम दर्ज कराया गया। पुलिस ने दोनों नामजद आरोपितों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। वहीं, पुलिस टीम पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।
गांव में तनाव और दहशत
घटना की खबर मिलते ही रतनपुर रियाय गांव में दहशत और तनाव का माहौल फैल गया। परिजन और ग्रामीण मेरठ अस्पताल पहुंचे और योगेंद्र की स्थिति को लेकर चिंतित दिखे। फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और आरोपितों की संलिप्तता की पुष्टि के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।