रामलीला मंचन से बच्चों को इतिहास और आदर्श जीवन का ज्ञान मिलता है- राकेश शर्मा

मुजफ्फरनगर। रामपुरी एकता शक्ति धर्म प्रचार समिति (रजि.) के तत्वावधान में रामपुरी गांव में आयोजित श्रीरामलीला मंचन का शुभारंभ लोकसभा सांसद चौधरी हरेंद्र मलिक द्वारा पूजा-अर्चना के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद हरेंद्र मलिक के साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राकेश शर्मा और समाजसेवी सत्यप्रकाश रेशू उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत पंडित देवशरण शास्त्री के मंत्रोच्चारण और पूजन से हुई। इसके बाद सांसद हरेंद्र मलिक ने फीता काटकर औपचारिक उद्घाटन किया। गणेश वंदना, रामायण आरती और भगवान विष्णु की आरती के बाद मंचन का प्रारंभ शिव-पार्वती संवाद और नारद भाव की लीला से हुआ, जिसने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राकेश शर्मा ने कहा, "हर वर्ष समिति और रामपुरी निवासी कठिन परिश्रम से श्रीरामलीला मंचन करते हैं। इससे छोटे-छोटे बच्चों को अपने पूर्वजों और इतिहास की जानकारी मिलती है। भगवान श्रीराम का आदर्श जीवन पिता की आज्ञापालन, त्याग और मर्यादा का प्रतीक है। भरत जी द्वारा खड़ाऊ लेकर 14 वर्षों तक राज्य चलाना केवल रामराज्य का ही उदाहरण है।"
सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा, "भगवान श्रीराम की लीलाओं से समाज को त्याग, मर्यादा और प्रेम का संदेश मिलता है। रामलीला जैसे आयोजन हमारी सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत रखते हैं।" वहीं, समाजसेवी सत्यप्रकाश रेशू ने समिति की व्यवस्थाओं और आयोजन की सराहना करते हुए सभी का आभार जताया।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष चौधरी शक्ति सिंह, कोषाध्यक्ष दिवाकर त्यागी, व्यवस्था प्रभारी डॉ. सत्येंद्र कुमार गौतम, महामंत्री नीरज कौशिक, उपाध्यक्ष रवि धीमान, विपिन धीमान, हिमांशु गोस्वामी, आदित्य धीमान, चंदू, शानू, आयुष पाल, आर्य धीमान, अंश प्रजापति, वंश प्रजापति, बिट्टू काला, चेतन विश्वकर्मा, रविंद्र सेन, प्रमोद कुमार, नितिन सैनी सहित समिति सदस्य और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
यह रामलीला मंचन नवरात्रि के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है, जो स्थानीय स्तर पर सांस्कृतिक और धार्मिक उत्साह को बढ़ावा देगा। समिति ने सभी दर्शकों को आमंत्रित किया है।
कार्यक्रम की शुरुआत पंडित देवशरण शास्त्री के मंत्रोच्चारण व पूजन से हुई। इसके बाद फीता काटकर गणेश वंदना, रामायण आरती और विष्णु भगवान की आरती सम्पन्न हुई। मंचन का प्रारंभ शिव–पार्वती संवाद और नारद भाव की लीला से हुआ, जिसने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राकेश शर्मा ने कहा कि "हर वर्ष समिति और रामपुरी निवासी कठिन परिश्रम से श्रीरामलीला मंचन करते हैं। इससे छोटे-छोटे बच्चों को अपने पूर्वजों और इतिहास की जानकारी मिलती है। भगवान श्रीराम का आदर्श जीवन पिता की आज्ञापालन, त्याग और मर्यादा का प्रतीक है। भरत जी द्वारा खड़ाऊ लेकर 14 वर्षों तक राज्य चलाना केवल रामराज्य का ही उदाहरण है।"
सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि भगवान श्रीराम की लीलाओं से समाज को त्याग, मर्यादा और प्रेम का संदेश मिलता है। वहीं समाजसेवी सत्यप्रकाश रेशू ने समिति की व्यवस्थाओं और आयोजन की सराहना करते हुए सभी का आभार जताया।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष चौधरी शक्ति सिंह, कोषाध्यक्ष दिवाकर त्यागी, व्यवस्था प्रभारी डॉ. सत्येंद्र कुमार गौतम, महामंत्री नीरज कौशिक, उपाध्यक्ष रवि धीमान, विपिन धीमान, हिमांशु गोस्वामी, आदित्य धीमान, चंदू, शानू, आयुष पाल, आर्य धीमान, अंश प्रजापति, वंश प्रजापति, बिट्टू काला, चेतन विश्वकर्मा, रविंद्र सेन, प्रमोद कुमार, नितिन सैनी सहित समिति सदस्य और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।