किसानों के लिए बड़ी राहत: जीएसटी घटने से ट्रैक्टर और खेती के उपकरण हुए सस्ते अब खेती की लागत होगी आधी

खेती करने वाले किसानों के लिए सरकार ने एक बड़ी खुशखबरी दी है। खेती की लागत को कम करने और उत्पादन बढ़ाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरत ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों की होती है। लेकिन अब तक इन मशीनों पर ज्यादा टैक्स लगने के कारण किसानों की जेब पर भारी बोझ पड़ता था। केंद्र सरकार ने किसानों की परेशानी को देखते हुए ट्रैक्टर और अन्य कृषि उपकरणों पर लगने वाले जीएसटी में कटौती कर दी है। इस फैसले से खेती सस्ती होगी और किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।
कितनी हुई जीएसटी में कटौती
किसानों को कितनी होगी बचत
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में कहा कि जीएसटी कटौती से किसानों को ट्रैक्टर खरीदने पर 23 हजार से लेकर 63 हजार रुपए तक की सीधी बचत होगी। उदाहरण के लिए Swaraj 744 XT (50 HP) ट्रैक्टर की कीमत पहले 7.39 से 7.95 लाख तक थी जो अब 7.00 से 7.55 लाख तक आ सकती है। इसी तरह महिंद्रा युवराज, सोनालिका, जॉन डियर और न्यू हॉलैंड जैसे लोकप्रिय ट्रैक्टर मॉडलों की कीमतों में भी 20 हजार से लेकर 60 हजार रुपए तक की कमी आएगी।
खेती की लागत होगी कम
ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के सस्ते होने से खेती की लागत करीब 30 से 40 फीसदी तक कम हो सकती है। इससे न सिर्फ किसानों की कमाई बढ़ेगी बल्कि महंगाई पर भी नियंत्रण रहेगा। खासकर छोटे और सीमांत किसानों के लिए यह फैसला बेहद फायदेमंद होगा क्योंकि अब वे भी कम कीमत पर आधुनिक मशीनें खरीद पाएंगे।
कीटनाशकों और अन्य उपकरणों पर भी राहत
सरकार ने सिर्फ ट्रैक्टर ही नहीं बल्कि कई तरह के कीटनाशकों और उर्वरकों जैसे अमोनिया, नाइट्रिक एसिड, सल्फ्यूरिक एसिड, जैव कीटनाशक और सूक्ष्म पोषक तत्वों पर भी जीएसटी घटाकर पांच फीसदी कर दिया है। इसके अलावा प्राकृतिक शहद, सौर ऊर्जा उपकरण और सौर पंप व सिंचाई प्रणाली भी अब पहले से सस्ती हो गई हैं।
किसानों के लिए सुनहरा मौका
सरकार का यह फैसला किसानों के लिए बड़ा तोहफा साबित होगा। लंबे समय से ट्रैक्टर और स्पेयर पार्ट्स पर भारी टैक्स के कारण किसान परेशान रहते थे लेकिन अब एक ही फैसले से खेती की लागत घटेगी, उत्पादन बढ़ेगा और आधुनिक खेती को बढ़ावा मिलेगा।