मुजफ्फरनगर में मंसूरी एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी ने लिया प्रण: समाज का कोई भी बच्चा अशिक्षित नहीं रहेगा

मुजफ्फरनगर। मंसूरी एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी ने समाज के हर बच्चे को शिक्षा का अवसर प्रदान करने का दृढ़ संकल्प लिया है। संस्थापक स्वर्गीय साजिद मंसूरी के तत्वावधान में किदवईनगर स्थित मुगल गार्डन में आयोजित सातवें वार्षिक छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में 120 छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से पांच महिला, पांच पुरुष सरकारी सेवकों और पांच हाफिजों को भी सम्मानित किया गया, जो समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
कार्यक्रम का संचालन आस मोहम्मद कैफ और वाजिद अली मंसूरी ने संयुक्त रूप से किया, जबकि अध्यक्षता हाफिज इसराइल मंसूरी ने की। समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय गान से हुई, जिसे सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने उत्साह से गाया। कारी दिलनवाज मंसूरी ने कुरान की आयतों का पाठ कर माहौल को आध्यात्मिक बना दिया। 10वीं कक्षा के 65 और 12वीं कक्षा के 55 छात्र-छात्राओं को उनकी शैक्षणिक एवं सामाजिक उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया।
अध्यक्ष इंजीनियर आरिफ मंसूरी ने कहा, "शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति और युवाओं के विकास के लिए ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण हैं। यह सम्मान छात्रों की मेहनत और समाज के प्रति समर्पण का प्रतीक है। हमारा संकल्प है कि मंसूरी बिरादरी को शिक्षित, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाएं। हम केवल डिग्री नहीं, बल्कि क्षमता, आत्मविश्वास और पहचान प्रदान करेंगे। शिक्षा अज्ञानता का अंधकार मिटाने वाली दीप है। हम प्रण लेते हैं कि कोई भी बच्चा आर्थिक, सामाजिक या मार्गदर्शन की कमी से पढ़ाई न छोड़े। हम उनकी हर समस्या हल करेंगे और लक्ष्य तक पहुंचने तक सहयोग देंगे।"
महासचिव अजीम मंसूरी ने कहा, "ये समारोह युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा भरते हैं। हमारा दृढ़ संकल्प है कि समाज के प्रत्येक बच्चे को समान अवसर मिलें। वंचित बच्चों की समस्याओं का समाधान करेंगे और सफलता तक कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे।"
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष सन्नवर मंसूरी, सचिव आबिद मंसूरी, कोषाध्यक्ष साजिद मंसूरी, प्रवक्ता वसीम मंसूरी सहित कानूनी सलाहकार अमीर आलम मंसूरी, मुकीम मंसूरी, शादाब मंसूरी, शाहनवाज मंसूरी, नदीम मंसूरी, खुर्शीद मंसूरी, आजाद मंसूरी, वाजिद मंसूरी आदि ने भाग लिया। हाजी इस्लाम मंसूरी, हाजी रहीस मंसूरी, हाजी वारिश मंसूरी, निसार मंसूरी, आबिद मंसूरी पलडा, अख्तर मंसूरी, इसरार मंसूरी, नसीम मंसूरी, मनव्वर मंसूरी, उमर एडवोकेट, अरशद मंसूरी, हाजी अरशद मंसूरी सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यह आयोजन संस्था की सामाजिक और शैक्षणिक उत्थान के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सभी उपस्थितजनों में नई उमंग जगी और युवा सशक्तिकरण की दिशा में एकजुटता का संदेश दिया। संस्था ने स्पष्ट किया कि यह प्रयास जारी रहेगा, ताकि समाज का कोई बच्चा अशिक्षित न रहे।