सहारनपुर। थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने हत्या की घटना में वांछित चल रहे एक हत्यारोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपी के कब्जे व निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त एक दांव, एक मोबाईल फोन, दो जमीन नापने के फीते व एक बाईक बरामद कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।
गौरतलब रहे कि 19 सितम्बर को वादी कौशर पुत्र शाहदीन निवासी जन्धेडा समसपुर थाना रामपुर मनिहारन की तहरीर पर आरोपी अनुज पुत्र शिवचरण निवासी ग्राम जन्धेडा समसपुर थाना रामपुर मनिहारान के खिलाफ वादी के पिता शाहदीन की धार दार वस्तु से गर्दन व छाती पर वार कर हत्या कर देने और बाद में पिता की मौके पर मृत्यु हो जाने के संबंध में थाना रामपुर मनिहारान पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी सतेन्द्र नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उनके व वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुरेश कुमार तथा उपनिरीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हत्या के मामले में वांछित आरोपी अनुज पुत्र शिवचरण को ग्राम चन्दनपुर रेलवे अन्डर पास पटरी रजवाहा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी के कब्जे व निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त एक दाव, एक मोबाईल फोन, दो जमीन नापने के फीते, एक रजिस्टर, दो छोटी डायरी, एक जोडी दस्ताने रंग काला, एक बाईक बरामद कर ली।
पुलिस पूछताछ में आरोपी अनुज ने बताया कि मृतक शाहदीन ने मेरे खेत की गलत पैमाइश कर दी थी। वह शाहदीन को बार-बार अपने खेत की दोबारा से पैमाइश कराने को कहता था, लेकिन शाहदीन पैमाइश न कराने पर बहाने बना देता था। इसने मेरी जमीन ज्यादा नापकर गांव के ही सर्वेश कुमार को दिलवा दी थी। इसी बात से ही मुझे शाहदीन से घृणा थी। इसी बात को लेकर उसने शाहदीन की हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्यारोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।