वाराणसी में 700 वकील सड़कों पर, IPS नीतू कादयान के खिलाफ फूटा ग़ुस्सा

वाराणसी। वाराणसी में वकील और पुलिस अधिकारियों के बीच में शुरू हुआ यह विवाद देखते ही देखते विरोध में बदल गया वकील उग्र हो गए और पुलिस अधिकारी गुस्से में लाल. और पुलिस और वकीलों के बीच ये टकराव अब सड़कों पर आ गया है।
करीब 700 वकीलों ने लेडी IPS अधिकारी नीतू कादयान को हटाने की मांग को लेकर ज़बरदस्त प्रदर्शन किया।शनिवार को वकीलों ने पुलिस कमिश्नर और डीएम ऑफिस के आवास का घेराव किया। मुर्दाबाद के नारे लगे और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ ग़ुस्सा फूटा।
बड़ी संख्या में वकीलों ने फोर्स को ललकारा, जिसके चलते कई वरिष्ठ अधिकारी ऑफिस नहीं पहुंचे। हालात काबू में रखने के लिए कमिश्नर ऑफिस के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।वकीलों का आरोप है कि लेडी IPS अधिकारी ने पुलिसवालों के साथ मिलकर वकीलों के साथ बदसलूकी और मारपीट की। आज इस मामले पर CJM कोर्ट में सुनवाई होगी।
वकीलों की मांग है कि ADCP नीतू कादयान, ACP विदुष सक्सेना, ACP नितिन तनेजा और कई अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।ये पूरा मामला बड़ागांव थाना क्षेत्र के पुआरी खुर्द गांव के जमीन विवाद से जुड़ा है। 13 सितंबर को थाने में भी सुनवाई के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए, और वकीलों का आरोप है कि दरोगा ने एक वकील से मारपीट कर दी। बता दे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी पीएम को पत्र लिखकर मामले की जाँच कराने की मांग की है।