टिहरी झील में भारतीय स्कीइंग संस्थान का 14 दिवसीय वाटर स्कीइंग प्रशिक्षण, 25 छात्रों ने सीखा गुर

Uttarakhand News: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग स्थित भारतीय स्कीइंग एवं पर्वतारोहण संस्थान (IISM) ने टिहरी झील में 14 दिवसीय वाटर स्कीइंग कोर्स का आयोजन किया। इस कोर्स में देशभर से कुल 25 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त खेल का संरचित प्रशिक्षण और व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने प्रतिभागियों को प्रदान किए प्रमाण पत्र
टिहरी झील को साहसिक खेलों के प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित करने का प्रयास
आईआईएसएम की सहायक निदेशक रेणु बामरारा ने बताया कि यह कोर्स भारत में साहसिक पर्यटन में विविधता लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि डल झील और निगीन झील पारंपरिक रूप से संस्थान के जल-क्रीड़ा केंद्र रहे हैं, लेकिन अब टिहरी झील को भी जल-आधारित साहसिक खेलों के प्रमुख गंतव्य के रूप में बढ़ावा दिया जा रहा है।
व्यावहारिक अनुभव और अंतरराष्ट्रीय स्तर का कौशल
इस कोर्स के माध्यम से छात्रों ने न केवल तकनीकी कौशल सीखा बल्कि सुरक्षित और संरचित तरीके से वाटर स्कीइंग का व्यावहारिक अनुभव भी प्राप्त किया। इससे युवाओं में साहसिक खेलों के प्रति रुचि और पर्यटन क्षेत्र में रोजगार एवं गतिविधियों के अवसर बढ़ेंगे।
टिहरी झील में नियमित प्रशिक्षण और जल-क्रीड़ा गतिविधियों का विस्तार
आईआईएसएम ने यह भी बताया कि भविष्य में टिहरी झील में नियमित प्रशिक्षण और विविध जल-क्रीड़ा गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। संस्थान का उद्देश्य है कि टिहरी झील साहसिक खेलों और पर्यटन के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित हो, जिससे राज्य और देश की पर्यटन क्षमता में वृद्धि हो।