IND vs PAK Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने बनाए 171 रन, भारत को जीत के लिए चाहिए 172

आज एशिया कप 2025 का सबसे रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है जहां भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं। दुबई के मैदान पर खेले जा रहे इस सुपर-4 मुकाबले में भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। दर्शकों से भरे इस हाई वोल्टेज मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने अच्छी साझेदारी करते हुए 20 ओवर में 171 रन बनाए और भारत के सामने 172 रन का लक्ष्य रखा।
पारी के अंत में मोहम्मद नवाज़ और फहीम अशरफ ने तेज बैटिंग कर पाकिस्तान को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। नवाज़ ने 19 गेंदों पर 21 रन बनाए जबकि अशरफ ने मात्र 8 गेंदों पर 20 रन ठोक डाले। कप्तान शादाब आगा ने भी 13 गेंदों पर 17 रन का योगदान दिया और नॉटआउट रहे।
भारत की ओर से गेंदबाजी में शिवम दुबे सबसे सफल रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट झटके। उनके अलावा कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट मिला। जसप्रीत बुमराह थोड़े महंगे साबित हुए और अपने 4 ओवर में 45 रन खर्च किए। वहीं वरुण चक्रवर्ती ने कसी हुई गेंदबाजी की और 4 ओवर में केवल 25 रन दिए।
अब मुकाबला दिलचस्प मोड़ पर है। भारत को यह मैच जीतने के लिए 172 रन बनाने होंगे। क्रिकेट प्रेमियों की धड़कनें तेज हो चुकी हैं क्योंकि भारत और पाकिस्तान का हर मैच हमेशा से ही हाई वोल्टेज ड्रामा लेकर आता है। अब देखना होगा कि भारतीय बल्लेबाज इस लक्ष्य का पीछा कितनी मजबूती से करते हैं।