भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव की नेक्स्ट जेनरेशन GST अभियान शुरुआत, व्यापारियों और ग्राहकों से होंगे संवाद

Madhya Pradesh News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार (22 सितंबर) को भोपाल के ऐतिहासिक चौक बाजार में नेक्स्ट जेनरेशन GST प्रचार अभियान में शामिल होंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 2:30 बजे भवानी मंदिर, सोमवारा चौक पर होगा, जहां मुख्यमंत्री का स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर वे शारदीय नवरात्र की घट स्थापना पर कर्फ्यू वाली माता मंदिर में दर्शन-पूजन कर शुभाशीष प्राप्त करेंगे।
ग्राहकों और व्यापारियों से GST पर चर्चा, रेजोल्यूशन वितरण
हैंडलूम और खादी परिधान खरीद, डिजिटल पेमेंट प्रणाली की जानकारी
प्रचार अभियान के दौरान मुख्यमंत्री स्वदेशी हैंडलूम और खादी कपड़े से बने परिधानों की खरीददारी करेंगे। साथ ही विभिन्न डिजिटल भुगतान माध्यमों की जानकारी देकर आमजन को डिजिटल पेमेंट अपनाने का संदेश देंगे, ताकि व्यापारिक गतिविधियों में पारदर्शिता और सुविधा बढ़ सके।
मोतीलाल मन्नूलाल धर्मशाला में व्यापारिक प्रतिनिधियों से चर्चा
अपरान्ह 3 बजे मुख्यमंत्री श्री मोतीलाल मन्नूलाल धर्मशाला पहुंचेंगे, जहां वे करीब 300 व्यापारिक, वाणिज्यिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से रूबरू होंगे। इस संवाद में केंद्र सरकार द्वारा GST की दरों में कटौती से व्यापारियों और क्रेताओं को होने वाले लाभों की जानकारी साझा की जाएगी।
GST जागरूकता और डिजिटल भुगतान को बढ़ावा
मुख्यमंत्री मोहन यादव का यह अभियान व्यापारियों और आम जनता में GST और डिजिटल भुगतान के महत्व को समझाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। उनका लक्ष्य है कि लोग नई तकनीकों और सरकारी योजनाओं के माध्यम से आर्थिक गतिविधियों में सहजता और पारदर्शिता लाएँ।