CM धामी ने किया आदि कैलाश परिक्रमा रन का फ्लैग ऑफ, साहसिक पर्यटन और युवाओं को स्वास्थ्य की दिशा में बढ़ावा

Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास से आदि कैलाश परिक्रमा रन (अल्ट्रा मैराथन) प्रोमो रन का फ्लैग ऑफ किया। साथ ही इस आयोजन का लोगो भी जनता के सामने पेश किया गया। राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यह मैराथन 2 नवंबर 2025 को गूंजी, पिथौरागढ़ से शुरू होगी।
मैराथन का उद्देश्य
सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास में योगदान
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल सीमावर्ती क्षेत्रों के सामाजिक-आर्थिक विकास, पलायन की समस्या के निराकरण और स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ने में मील का पत्थर साबित होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की वाईब्रेंट विलेज योजना को भी यह मैराथन सहयोग करेगी।
पर्यटन और रोजगार सृजन
धामी ने बताया कि मैराथन न केवल खेल प्रतियोगिता है, बल्कि सीमावर्ती लोगों को सम्मान, स्थानीय पहचान और होम-स्टे एवं पर्यटन क्षेत्र में स्थायी रोजगार के अवसर सृजित करने का माध्यम भी है। आयोजन से उत्तराखंड की प्राकृतिक और सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी।
प्रतिभागियों और रेस श्रेणियां
रविवार को आयोजित प्रोमो रन में प्रदेशभर के बच्चे, युवा और अन्य आयु वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया। सचिव पर्यटन धीराज गर्ब्याल ने बताया कि 10 किमी दौड़ में शीर्ष 3 विजेताओं को 2 नवंबर 2025 को आयोजित होने वाली आदि कैलाश मैराथन में भाग लेने का अवसर मिलेगा। मुख्य मैराथन की पांच श्रेणियां होंगी – 60 किमी अल्ट्रा रन, 42 किमी फुल मैराथन, 21 किमी हाफ मैराथन, 10 किमी रन और 5 किमी रन।
भविष्य की योजना
धीराज गर्ब्याल ने कहा कि जून 2026 में अगले मैराथन का आयोजन माणा-नीति क्षेत्र में प्रस्तावित है। विजेताओं के लिए कुल ₹50 लाख की पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, आईजी आईटीबीपी संजय गुंज्याल, अपर सचिव पर्यटन अभिषेक रूहेला, पूजा गर्ब्याल और अन्य प्रतिभागी मौजूद थे।