मां के बाद अब भाई पर भी लखनऊ में जमीन घोटाले का केस दर्ज, BJP नेता अपर्णा यादव के परिवार पर बढ़ा संकट

लखनऊ। मुलायम सिंह यादव परिवार की बहू और यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष, भाजपा नेता अपर्णा यादव के परिवार पर जमीन घोटाले के आरोपों का नया प्रकरण सामने आया है। जहां हाल ही में उनकी मां अंबा बिष्ट के खिलाफ जानकीपुरम जमीन घोटाले में केस दर्ज किया गया था, वहीं अब अपर्णा यादव के भाई अमन सिंह बिष्ट के खिलाफ भी जमीन धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है।
शिकायतकर्ता ठाकुर सिंह मनराल ने बताया कि मऊ के सरसावा गांव में अमन सिंह और हिमांशु ने जमीन की डील 14 करोड़ में की थी, लेकिन पूरी जमीन का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया। जांच में यह भी पता चला कि बेची गई जमीन में से कुछ हिस्सा दूसरे की जमीन का भी था। इस पूरे मामले में अमन सिंह और हिमांशु के खिलाफ धारा 316(5), 318(4), 338, 336(3), 351(3) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
पिछले दिनों अपर्णा यादव की मां अंबा बिष्ट के खिलाफ भी लखनऊ पुलिस ने 2016 के जानकीपुरम जमीन घोटाले मामले में कार्रवाई की थी, जिसमें एलडीए के कई अधिकारियों के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ था।
इससे भाजपा नेता अपर्णा यादव के परिवार पर जारी विवाद और बढ़ गया है, जिससे राजनीतिक हलकों में भी चर्चा तेज हो गई है।