इटावा अस्पताल विवाद: SSP की मां की तबीयत बिगड़ी, पुलिस ने डॉक्टर को जबरन उठाया, दो सिपाही लाइन हाजिर

इटावा। इटावा से बड़ी खबर आ रही है जहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव की मां की अचानक तबीयत खराब हो गई। स्थिति गंभीर होने पर पुलिसकर्मी जिला अस्पताल पहुंचे और यहाँ इमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर राहुल बाबू को अपने साथ लाने की जिद करने लगे। जब डॉक्टर ने इमरजेंसी ड्यूटी छोड़ने से मना किया, तो पुलिसकर्मियों ने जबरदस्ती डॉक्टर को अस्पताल से उठा लिया और मोबाइल भी छीना। इस घटना की सच्चाई अस्पताल के सीसीटीवी में भी कैद हुई है।
डॉक्टर राहुल बाबू ने बताया कि वे और फार्मासिस्ट शरद यादव इमरजेंसी में तैनात थे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उनकी नहीं सुनी और जबरदस्ती अस्पताल से बाहर ले गए। पुलिसकर्मी डॉक्टरों के साथ गाली-गलौज और धक्का-मुक्की भी करते नजर आए। इसकी जानकारी मिलते ही अस्पताल में काम कर रहे डॉक्टर्स और चिकित्सा कर्मचारियों में गुस्सा फैल गया और उन्होंने OPD का बहिष्कार कर दिया। उनके साथ कर्मचारी यूनियन ने भी हड़ताल की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बृजेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और हड़तालकारियों से बातचीत कर उन्हें काम पर लौटने के लिए मना लिया। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के साथ अभद्रता और जबरन उठाने की घटना गंभीर है और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी डॉक्टरों से माफी मांगी है। पुलिस ने दो आरोपित सिपाहियों को लाइन हाजिर कर जांच सौंपी है। मामले की जांच क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा की जाएगी।