मेरठ एसटीएफ को बड़ी सफलता: अग्निवीर भर्ती में धोखाधड़ी करने वाले मुजफ्फरनगर के दो आरोपी गिरफ्तार

मेरठ। अग्निवीर भर्ती परीक्षा में मेडिकल पास कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से लाखों की ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश हो गया है। मेरठ एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं और मेरठ के मिलिट्री हॉस्पिटल के पास से पकड़े गए।
एसटीएफ के अधिकारियों ने बताया कि ये आरोपी अग्निवीर भर्ती के मेडिकल फेज में पास कराने का झांसा देकर अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूलते थे। इस दौरान भर्ती प्रक्रिया से संबंधित कई फर्जी दस्तावेज और रिकॉर्ड भी उनके पास से बरामद किए गए हैं।
पुलिस अब इनसे पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों और नेटवर्क का भी पता लगाने की कोशिश में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गिरोह कई जिलों में सक्रिय था और दर्जनों युवाओं को शिकार बना चुका है।
स्थानीय प्रशासन और सेना की भर्ती एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया गया है, ताकि इस तरह की धोखाधड़ी को रोका जा सके।