मेरठ। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत मेरठ मंडल आयुक्त डॉ. हृषिकेश भास्कर यशोद ने शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित यूपीएचसी टीबी यूनिट में इलाजरत टीबी मरीजों को पोषण पोटली प्रदान की। यह पोषण पोटली उन्होंने निक्षय मित्र के रूप में दी, ताकि मरीजों को बीमारी से उबरने में पोषण सहायता मिल सके।
इस अवसर पर
टीबी मरीज मालती देवी को लगातार
छठी बार पोषण पोटली प्रदान की गई। इलाज शुरू होने से पहले उनका वजन 45 किलो था, जो अब बढ़कर 51.5 किलो हो गया है। वहीं,
मरीज निशा को लगातार
पांचवीं बार पोषण पोटली मिली। निशा का वजन 51 किलो था, जो अब 54 किलो हो गया है।
आयुक्त ने दोनों मरीजों से उनके स्वास्थ्य व पारिवारिक स्थिति की जानकारी ली और उन्हें स्वच्छता बनाए रखने, पौष्टिक आहार लेने तथा समय पर दवा लेने की सलाह दी। उन्होंने यह भी कहा कि मरीजों को मानसिक रूप से भी मजबूत रहना चाहिए, जिससे जल्द ठीक होने में मदद मिले।
इस अवसर पर डॉ. विपुल कुमार (जिला क्षय रोग अधिकारी), श्रीमती अंजू गुप्ता (नोडल, पीएम टीबी मुक्त भारत अभियान), और आकाश (STS, पुलिस हॉस्पिटल टीबी यूनिट) उपस्थित रहे।