मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के बुढाना कोतवाली क्षेत्र के विज्ञान मार्ग पर एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में चल रहे ऑपरेशन लंगड़ा के तहत पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 20 हजार रुपये के इनामी लुटेरे शादाब को पैर में गोली लगने से घायल कर गिरफ्तार किया गया। शादाब ने सर्राफा व्यापारी नेमचंद वर्मा से 10 लाख रुपये के आभूषण लूटे थे। पुलिस ने उसके कब्जे से चांदी की ज्वेलरी, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए।
सीओ बुढाना गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि 14 सितंबर को ज्वेलर्स दादा-पोते से नगदी और ज्वेलरी लूटने के मामले में पहले ही दो लुटेरों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। उसी क्रम में रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि शादाब विद्यालय के जंगल वाले रास्ते पर खड़ा है। जब पुलिस वहां पहुंची, तो शादाब गन्ने के खेत में छिप गया। पुलिस ने उसे ललकारा, जिस पर उसने गोलीबारी शुरू कर दी। आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में शादाब के पैर में गोली लग गई। घायल अवस्था में उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शादाब के कब्जे से लूटी हुई चांदी की ज्वेलरी, एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि शादाब लंबे समय से फरार था और उसके खिलाफ कई लूट के मामले दर्ज हैं। इस सफल कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को सराहना मिल रही है।