"आज महिलाएं 'ड्रोन दीदी' बनकर कृषि क्षेत्र में रच रही हैं इतिहास" – राज्यपाल आनंदी बेन पटेल

मेरठ। आज सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का 18वां दीक्षांत समारोह राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 26 पदक व स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी में छात्र-छात्राओ को कुल 583 उपाधियां प्रदान की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्र्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।
राज्यपाल ने विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिये गये गांव के प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिकाओं को पुस्तकें भेंट की। कार्यक्रम में गाजियाबाद की 300 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किट प्रदान की गई। जिसमें 05 आंगनबाडी कार्यकर्त्रियों को मंच पर राज्यपाल द्वारा किट प्रदान की गई। दसवीं की छात्रा मानसी चौहान के उद्बोधन तथा प्राथमिक विद्यालय की 03 दीक्षोत्सव की प्रतियोगी छात्राओं को उपहार प्रदान किये गये। हार्टफुलनेस संस्था एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं औद्योगिक विश्वविद्यालय मेरठ के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये। राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुये राज्यपाल ने सभी को सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 18वें दीक्षांत समारोह पर हार्दिक बधाई व शुभकामना दी। उन्होने कहा कि मेडल प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राएं बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कृषि क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढाने के लिए ड्रोन दीदी पहल का शुभारंभ किया। आज महिलाएं ड्रोन दीदी बनकर कृषि क्षेत्र में नई पहचान बना रही है।
विशिष्ट अतिथि कृषि मंत्री, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान उप्र सूर्य प्रताप शाही ने दीक्षांत समारोह में उपाधि तथा पदक प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को बधाई दी। उन्होंने उपाधि प्राप्त करने वाले सभी छात्रों से अपेक्षा कि है कि विकसित भारत के साथ विकसित कृषि के संकल्प को पूरा करने में आप सबका महत्वपूर्ण योगदान होगा। उन्होने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने विकसित भारत व आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य हमारे सामने रखा है। प्रदेश विगत आठ वर्षों में खाद्यान्न उत्पादन में अग्रणी रहा है। मा0 प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि हमें देश को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होने कहा कि आज टेक्नोलोजी का जमाना है, टेक्नोलोजी का उपयोग करके कृषि क्षेत्र को और विकसित करना है।
मुख्य अतिथि कुलाधिपति रानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, उ0प्र0 एवं अध्यक्ष नेशनल एकेडेमी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंस नई दिल्ली डा0 पंजाब सिंह ने उपाधि प्राप्त छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुये कहा कि कृषि अनुसंधान शिक्षा और नवाचार के उत्कृष्ट केन्द्र इस विश्वविद्यालय के साथ आपका जुडाव, आपके लक्ष्यों को प्राप्त करने और एक समर्द्ध एवं आदर्श समाज की स्थापना में सहायक होगा। आप पवित्रता, ज्ञान और बुद्धिमता में अनन्त उन्नति प्राप्त करें तथा अपने ज्ञान और अनुभवो से देश को लाभान्वित करें।
इस अवसर पर रूचि कुमारी बी०एससी० (ऑनर्स) कृषि को कुलपति स्वर्ण पदक, रश्मि सिंह बी०एससी० (ऑनर्स) कृषि को कुलपति रजत पदक, इशिता तोमर बी०एससी (ऑनर्स) कृषि को कुलपति कांस्य पदक, अदिति त्रिवेदी बी0टैक0 (कृषि अभियांत्रिकी) को कुलपति स्वर्ण पदक, सत्यम तिवारी बी०टैक० (कृषि अभियांत्रिकी) को कुलपति रजत पदक, रवि यादव बी०टैक० (कृषि अभियांत्रिकी) को कुलपति कांस्य पदक, हर्षिता सिंह बी०टैक० (जैव प्रौद्योगिकी) को कुलपति स्वर्ण पदक, योग्या सिंह बी०टैक० (जैव प्रौद्योगिकी) को कुलपति रजत पदक, कीर्ति सिंह, बी०टैक० (जैव प्रौद्योगिकी) को कुलपति कांस्य पदक, सुमित दुबे बी०टैक० (खाद्य अभियांत्रिकी) को कुलपति स्वर्ण पदक, खुशी त्यागी बी०टैक0 (खाद्य अभियांत्रिकी) को कुलपति रजत पदक, सिदरा जमीर बी०टैक० (खाद्य अभियांत्रिकी) को कुलपति कांस्य पदक, अर्शिया शर्मा बी०एससी० (ऑनर्स) उद्यान को कुलपति स्वर्ण पदक, सचिन यादव बी०एससी० (ऑनर्स) उद्यान को कुलपति रजत पदक, स्वपनिल गुप्ता बी०एससी० (ऑनर्स) उद्यान को कुलपति कांस्य पदक, अनुराग पटेल़ बी०वी०एससीएण्ड ए०एच० को कुलपति स्वर्ण पदक, अंकित कौशिक बी०वी०एससीएण्ड ए०एच० को कुलपति रजत पदक, श्रेया मिश्रा़ बी०वी०एससीएण्ड ए०एच० को कुलपति कांस्य पदक, रेशू राजपूत बी0टैक0 (दुग्ध अभियांत्रिकी) को कुलपति स्वर्ण पदक, पंकज कुमार (दुग्ध अभियांत्रिकी) को कुलपति रजत पदक, निधि राजपूत (दुग्ध अभियांत्रिकी) को कुलपति कांस्य पदक प्रदान किया गया। अनुराग पटेल बी०वी०एससीएण्ड ए०एच० को कुलाधिपति स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।
इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय में पहली बार 04 प्रायोजित पदक दिये गये। प्रायोजित मेडल में अदिति त्रिवेदी बी०टैक० (कृषि अभियांत्रिकी) को ठा० शशि पाल सिंह मेमोरियल स्वर्ण पदक, सुमित दुबे बी०टैक० (खाद्य अभियांत्रिकी) को प्रो० शमशेर स्वर्ण पदक, अर्शिया शर्मा, बी०एससी० (ऑनर्स) उद्यान को श्रीमती जावित्री देवी मेमोरियल स्वर्ण पदक तथा रेशू राजपूत बी0टैक0 (दुग्ध अभियांत्रिकी) को सरिता मेमोरियल स्वर्ण पदक प्रदान किये गये।
दीक्षांत समारोह के उपरांत राज्यपाल की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक की गई। राज्यपाल द्वारा बिन्दुवार समीक्षा करते हुए कहा गया कि विद्यालय परिसर का परिसर साफ-स्वच्छ और सुरक्षित तथा ड्रग्स एवं नशामुक्त होना अनिवार्य है। इस अवसर पर खेल विश्वविद्यालय के कुलपति, जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह, एसएसपी विपिन ताडा, मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, कुलसचिव डा0 रामजी सिंह, वित्त नियंत्रक, निदेशक प्रसार डा0 पी0के0 सिंह, सहित विश्वविद्यालय के समस्त संकायो के डीन/प्रोफेसर, अन्य संबंधित अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति, उपाधि प्राप्त छात्र-छात्राएं व अभिभावकगण, प्राथमिक विद्यालय की छात्राएं, आंगनबाडी कार्यकर्त्री आदि उपस्थित रहे।