बिजनौर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने थाने पर शव रखकर किया प्रदर्शन

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के मंडावली थाना क्षेत्र में शनिवार को 20 वर्षीय अमर सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया। परिजनों ने आरोप लगाया कि नंगला पिथौरा गांव के कुछ युवक उनके बेटे को जबरन ले गए, उसे पीटा और पानी में विषैला पदार्थ पिला कर उसकी हत्या की। गुस्साए परिजनों ने शव को मंडावली थाने के बाहर रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
छानबीन के दौरान यह जानकारी भी सामने आई कि अमर सिंह का किसी युवती से प्रेम प्रसंग था, जिसके चलते नंगला पिथौरा के युवकों ने यह घटना अंजाम दी। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !