संभल में SIB की बड़ी कार्रवाई: कोल्ड स्टोर से मिला मेंथा क्रिस्टल, कारोबारियों में मची खलब

Sambhal News: संभल जिले में शनिवार की शाम राज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (SIB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। टीम ने हसनपुर मार्ग स्थित गांव कुरकावली के ग्लोरियस कोल्ड स्टोरेज एंड जनरल मिल्स में छापेमारी की। जांच के दौरान अधिकारियों को भारी मात्रा में मेंथा क्रिस्टल बरामद हुआ, जिसे कब्जे में ले लिया गया।
मेंथा क्रिस्टल मिलने से मचा हड़कंप
मालिक ने दी सफाई, बताया एक्सपोर्ट ऑर्डर का मामला
कोल्ड स्टोर के मालिक मोहम्मद असजद ने जांच टीम को बताया कि उनके भाई मेंथा एक्सपोर्टर हैं। हाल ही में उन्हें 500 किलो मेंथा क्रिस्टल का ऑर्डर मिला था। लेकिन इसी बीच जीएसटी स्लैब में बदलाव हो गया, जिसके कारण खरीदार ने फिलहाल डिलीवरी रोकने को कहा। इस वजह से क्रिस्टल को सुरक्षित रखने के लिए कोल्ड स्टोर में रखवाया गया था, क्योंकि घर या किसी अन्य स्थान पर गर्मी में इसे सुरक्षित रखना संभव नहीं था।
दस्तावेज दिखाने का दावा
स्वामी ने अधिकारियों को बताया कि उनके पास सभी आवश्यक कागजात मौजूद हैं और वे टीम को उपलब्ध करा दिए गए हैं। उनका कहना था कि मेंथा क्रिस्टल का भंडारण केवल सुरक्षा के लिहाज से किया गया था और इसमें किसी प्रकार की अनियमितता नहीं है।
गेट पर भी रही कड़ी निगरानी
छापेमारी के दौरान SIB टीम ने कोल्ड स्टोर के गेट पर भी सख्त निगरानी रखी। टीम के सदस्य गेट पर तैनात रहे और अंदर-बाहर जाने वाले हर वाहन व व्यक्ति की तलाशी ली। अधिकारियों की अनुमति के बाद ही किसी को प्रवेश या निकास की अनुमति दी गई। इससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कई कारोबारी सकते में आ गए।