शाहबाद अस्पताल में सी-सेक्शन डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत, परिजनों ने लगाया डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

Rampur News: शाहबाद के एक निजी अस्पताल में शनिवार को सी-सेक्शन डिलीवरी के दौरान बड़ा हादसा हो गया। डिलीवरी के दौरान एक नवजात की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया।
प्रसव पीड़ा के बाद रेफर किया गया मामला
अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में स्वस्थ था बच्चा
परिजनों का कहना है कि डिलीवरी से पहले कराए गए अल्ट्रासाउंड में बच्चा पूरी तरह स्वस्थ था। इसके बावजूद शनिवार दोपहर डॉक्टरों ने सी-सेक्शन किया और नवजात को मृत अवस्था में सौंप दिया। इस घटना ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।
अस्पताल में हुआ विरोध प्रदर्शन
मृतक शिशु के पिता राजकुमार और अन्य परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करते हुए डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि समय रहते सही इलाज किया जाता तो बच्चा बच सकता था। विरोध बढ़ता देख मौके पर पुलिस बुलाई गई और हालात को नियंत्रित किया गया।
पुलिस ने दर्ज की शिकायत
कोतवाल पंकज पंत ने बताया कि मृतक शिशु के पिता राजकुमार की शिकायत दर्ज कर ली गई है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाकर रिपोर्ट सीएमओ को भेजी जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग ने लिया संज्ञान
डिप्टी सीएमओ डॉ. केके चाहल ने बताया कि यह मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं आया है। हालांकि परिजनों की शिकायत और जांच रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, परिजन न्याय की मांग पर अड़े हुए हैं।