पीएम मोदी 30 सितंबर को करेंगे नमो भारत और मेरठ मेट्रो का उद्घाटन, मोदीपुरम में जनसभा को करेंगे संबोधित

मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को नमो भारत (रैपिड रेल) और मेरठ मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। वे दिल्ली के सराय काले खां स्टेशन से नमो भारत ट्रेन में सवार होकर मेरठ पहुंचेंगे और फिर मेरठ मेट्रो से मोदीपुरम तक का सफर तय करेंगे। मोदीपुरम में वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ उपस्थित रहेंगे।
फरवरी 2025 से शताब्दीनगर तक ट्रायल रन जारी है। 27 जून से सराय काले खां से मोदीपुरम तक ट्रायल रन पूरा हो चुका है। अब पूरे रूट पर नियमित संचालन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
एनसीआरटीसी के एमडी शलभ गोयल मेरठ साउथ से मोदीपुरम तक निरीक्षण कर चुके हैं। रेलवे सेफ्टी कमिश्नर (CRS) द्वारा भी निरीक्षण किया जा चुका है और पाई गई कमियों को तेजी से सुधारा जा रहा है।
मेरठ में मेट्रो और नमो भारत स्टेशन:
नमो भारत के शहर क्षेत्र में कुल 4 स्टेशन हैं। मेट्रो कॉरिडोर में 13 स्टेशन प्रस्तावित हैं। वर्तमान में भूड़बराल स्थित मेरठ साउथ स्टेशन से दिल्ली के न्यू अशोक नगर तक ट्रेन चल रही है।
अब मेरठ के शहर क्षेत्र (शताब्दीनगर, बेगमपुल, मोदीपुरम) तक ट्रेन संचालन शुरू होने जा रहा है। इससे यातायात व्यवस्था में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।