मेरठ के सलावा गांव में तालाब विवाद से भड़की सांप्रदायिक हिंसा,कई लोग घायल, 8 गिरफ्तार

मेरठ। सलावा गांव (थाना सरधना) में 16 सितंबर 2025 को तालाब पर मछली पकड़ने और पशु बांधने को लेकर क्षत्रिय और मुस्लिम समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में मुस्लिम पक्ष के आठ लोगों को किया। वहीं, 18 सितंबर को राजस्व टीम ने उसी पक्ष के दो मकानों को अतिक्रमण बताकर ध्वस्त कर दिया।
सरधना पुलिस मौके पर मौजूद थी, लेकिन हिंसा रोकने में नाकाम रही। पुलिस की लोक सूचना इकाई (एलआईयू) ने पूर्व तनावों को नजरअंदाज किया। पूर्व विधायक संगीत सोम (भाजपा) और वर्तमान विधायक अतुल प्रधान (सपा) द्वारा भड़काऊ पोस्ट्स ने तनाव को और बढ़ावा दिया। इस बीच, रालोद का प्रतिनिधिमंडल भी मामले की जांच के लिए आज गांव पहुंच रहा है।
आजाद अधिकार सेना ने दोनों पक्षों के खिलाफ समान मुकदमा दर्ज करने, भड़काऊ पोस्ट्स पर कार्रवाई करने, सामुदायिक संवाद स्थापित करने और तालाब-नाले की जमीन की जांच कराने की मांग की है।