बिजनौर में मालान नदी का तटबंध फिर टूटा: धारूवाला समेत कई गांवों में घुसा पानी, फसलें डूबने लगीं

Bijnor News: बिजनौर ज़िले में मालान नदी का बाखरपुर गढ़ी तटबंध एक बार फिर टूट गया है। इस बार नदी का पानी धारूवाला गांव में घुस गया, जिससे हालात बिगड़ गए। पानी तेजी से बढ़ते हुए मुजफ्फरपुर केशो और सेवारामपुर तक पहुंच गया। खेतों और सड़कों पर पानी भरने से फसलें डूबने लगीं और ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई।
रास्ते बंद, आवागमन में संकट
सिंचाई विभाग की टीम मौके पर
सूचना मिलते ही सिंचाई विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त तटबंध की मरम्मत का काम शुरू कर दिया। विभाग के इंजीनियर और कर्मचारी लगातार प्रयास कर रहे हैं कि पानी के बहाव को जल्द नियंत्रित किया जा सके।
पहले भी टूटा था तटबंध
गौरतलब है कि इससे पहले 6 अगस्त को भी यही तटबंध पानी के तेज बहाव में टूट गया था। उस दौरान एक दर्जन से अधिक गांवों में पानी भर गया था। हजारों हेक्टेयर कृषि भूमि की फसलें बर्बाद हो गई थीं और रावली-बिजनौर मार्ग पर भी दो फीट तक पानी आने से कई दिनों तक लोगों का आवागमन प्रभावित हुआ था। अब दोबारा तटबंध टूटने से ग्रामीणों की चिंता दोगुनी हो गई है।
नायलॉन बैग से रोक रहे पानी
सिंचाई खंड अफजलगढ़ के अधिशासी अभियंता अवधेश शर्मा ने बताया कि तटबंध को बचाने के लिए बालू और नायलॉन के बैग में मिट्टी भरकर लगाई गई थी। लेकिन कुछ ग्रामीणों द्वारा खुद ही बोरियां हटाने से पानी का रिसाव शुरू हो गया। शर्मा ने भरोसा दिलाया कि टीम मौके पर सक्रिय है और जल्द ही पानी के बहाव को काबू में कर लिया जाएगा। विभाग लगातार मरम्मत कार्य कर रहा है ताकि हालात और न बिगड़ें।