मुजफ्फरनगर। भोपा रोड स्थित एक निजी बारात घर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित आशा सम्मेलन का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने संयुक्त रूप से किया। सम्मेलन में आशा बहनों ने स्वास्थ्य जागरूकता पर विविध रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्हें देखकर सभी उपस्थित अतिथियों ने प्रशंसा की।
मुख्य अतिथि राज्य मंत्री मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया सहित पूरी कार्यक्रम टीम की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। इसके अतिरिक्त मंत्री ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल के साथ मिलकर आशा बहनों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आशा बहनों को सम्मानित किया और उनके वेतन वृद्धि का भरोसा देते हुए आश्वासन दिया कि उनकी मेहनत और समर्पण को उचित मान्यता दी जाएगी। इस सम्मेलन ने स्वास्थ्य क्षेत्र में आशा कार्यकर्ताओं के योगदान को उजागर करते हुए उनकी समस्याओं के समाधान की दिशा में एक सकारात्मक संदेश दिया।